रामगढ़, नवम्बर 15 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। एनसीओईए नेता सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य अरुण सिंह ने गिद्दी वाशरी सबस्टेशन में कार्यरत कर्मियों को प्रमोशन देने की मांग की है। यूनियन नेता ने अरगड्डा जीएम को मांग पत्र सौंपकर कहा है कि वर्ष 2019 में गिद्दी वाशरी परियोजना बंद कर दिया गया है। पर गिद्दी वाशरी में बिजली सबस्टेशन संचालित है जिसमें कार्यरत कर्मियों को मैन पावर बजट नहीं आने के कारण प्रमोशन नहीं दिया जा रहा है। इसलिए उक्त कर्मियों की प्रमोशन दिए जाने की व्यवस्था किया जाए। इसके बाद यूनियन नेता के साथ वार्ता में जीएम सत्यजीत कुमार उक्त कर्मियों के प्रमोशन दिए जाने के लिए आश्वासन दिया है। इस अवसर पर अरुण सिंह, राजेश गुप्ता, नागेश्वर महतो, चंदन सिंह, मो साबिर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...