धनबाद, सितम्बर 1 -- धनबाद, मुकेश सिंह बीसीसीएल के नए सीएमडी मनोज कुमार अग्रवाल सोमवार को पदभार ग्रहण करेंगे। अग्रवाल बीसीसीएल में निदेशक तकनीक (प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग) के रूप में काम कर चुके हैं। हिन्दुस्तान से बातचीत में उन्होंने बीसीसीएल के फ्यूचर प्लान पर विस्तार से बातचीत की। कहा कि वाशरी और पावर प्लांटों को क्वालिटी कोल से बीसीसीएल की तस्वीर बदलेगी। अनुशासन और प्रभावी प्रशासन के माध्यम से बीसीसीएल को ऊंचाई तक ले जाना है। 32 हजार मैनपावर की बेहतरी और धनबाद की तरक्की उनके एजेंडे में हैं। कोल बियरिंग एरिया में 1800 एमएम बारिश : मानसून के कारण पिछले तीन-चार महीने कोयला उत्पादन को लेकर बढ़िया नहीं रहा है। इस मानसून सीजन में बीसीसीएल के कोल बियरिंग एरिया में 1800 एमएम बारिश हुई है। हाल के कुछ वर्षों में यह सर्वाधिक है। आनेवाले महीनों में उ...