रांची, फरवरी 17 -- रांची, वरीय संवाददाता। वाल्मीकि समाज की ओर से सोमवार को किशोरगंज के वाल्मीकि मुहल्ला में सम्मान सामरोह का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि लम्बे समय के संघर्ष के बाद वाल्मीकि समाज के लोगों को जाति व आवासीय प्रमाण पत्र मिलने लगा है। रांची समेत राज्यभर में रहने वाले समाज के लोगों को संवैधानिक दर्जा समेत प्रमाण पत्र मिलने की यह सुविधा वाल्मीकि महासभा के प्रदेस अध्यक्ष भगत वाल्मीकि के सफल नेतृत्व से संभव हुआ है। इससे समाज के बच्चों को पढ़ाई समेत नौकरी में आरक्षण की सुविधा मिल सकेगी। समाज की ओर से भगत वाल्मीकि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अनुसूचित जाति समन्वय समिति के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार रजक, जुगल कांगड़ा, हीरा गुप्ता, प्रेम लता देवी, प्रेम सिंगवार समेत अन्य शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...