मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- नगर में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) (भीम) की ओर से मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार आदित्य कुमार को सौंपा गया। ज्ञापन में वाल्मीकि तीर्थ स्थल पर हुई बेअदबी की घटना के दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई। संगठन ने कहा कि 27 अक्तूबर को असामाजिक तत्वों द्वारा किए गए कृत्य से वाल्मीकि समाज में गहरा आक्रोश व्याप्त है। समाज के लोगों ने इस घटना को निंदनीय बताते हुए दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वाल्मीकि समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा। संगठन ने 8 नवंबर को सभी जिलों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा की। चेतावनी दी कि यदि तब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किय...