अमरोहा, जुलाई 27 -- जोया ब्लॉक क्षेत्र के गांव खानपुर मजरा मानकजूड़ी में धर्म बदलने के लिए दबाव बनाए जाने का मामला सामने आया है। यहां वाल्मीकि समाज के परिवारों ने गांव के ही कुछ जाटव समाज के लोगों पर उन पर बौद्ध धर्म अपनाने का दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया। पीड़ित परिवारों ने शनिवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर शिकायत डीएम स्तर पर की। मामले में निष्पक्ष जांच व कार्रवाई किए जाने की मांग की। शिकायतकर्ताओं के मुताबिक वह गांव के मूल निवासी हैं, उनके पूर्वज भी यहीं रहते थे। बताया कि कुछ समय पहले ही गांव निवासी जाटव समाज के कुछ लोगों ने बौद्ध धर्म अपनाया है। पीड़ित परिवारों का आरोप है अब वही लोग वाल्मीकि समाज के लोगों पर भी धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहे हैं। पीड़ितों के मुताबिक आरोपियों ने धमकी दी है कि या तो वह बौद्ध धर्म अपनाएं या फिर गांव छोड़कर...