शामली, जुलाई 31 -- क्षेत्र के गांव हसनपुर लिसाढ़ निवासी दर्जनों वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर गांव के कुछ लोगों पर वाल्मीकि मंदिर का निर्माण नहीं करने दिए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने मामले की जांच कर उक्त लोगों पर कार्यवाही की मांग की है। क्षेत्र के गांव हसनपुर लिसाढ़ निवासी दर्जनों वाल्मीकि समाज के लोगों ने एसडीएम सदर विनय कुमार सिंह भदौरिया से मुलाकात की। एसडीएम सदर को दिए पत्र में उन्होंने बताया कि गांव में वाल्मीकि समाज की धर्मशाला है, जिसमें भगवान वाल्मीकि का मंदिर भी था, लेकिन कुछ दबंगों द्वारा उक्त मंदिर को वहां से हटा दिया गया है। जिसके बाद वाल्मीकि समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। उन्होंने बताया कि वाल्मीकि समाज स्वयं के खर्च से भगवान वाल्मीकि के मंदिर का निर्माण करना चाहता है, लेकिन वहां के लोग मंदिर क...