कुशीनगर, नवम्बर 6 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बरवाछत्तरदास में वाल्मीकि समाज के लोगों ने ग्राम प्रधान पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मोहल्ले में आज तक किसी प्रकार का कोई विकास कार्य नहीं हुआ। समाज के जय गोविंद, बिरजू, लक्ष्मी आदि ने बताया कि उनके मोहल्ले में नालियां जाम पड़ी हैं। घरों के बगल में गंदा पानी जमा है और मच्छरों का प्रकोप लगातार बना हुआ है। लोगों ने प्रधान पर आरोप लगाते हुये कहा कि उनके जानवरों को गांव से बाहर ले जाने का रास्ता तक नहीं है। बरसात के दौरान पानी भर जाने से कई पशुओं की मौत भी हो गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके परिवारों को ना वृद्धा पेंशन दी गई और न ही आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई। बदबू, गंदगी और जलभराव के कारण रहना तक मुश्किल है। सड़क मोहल्ले के पास तक बनी है, लेकिन उनके घरों तक सड़क ...