मुरादाबाद, जुलाई 4 -- वाल्मीकि समाज के दो लोगों के साथ मारपीट व जान से मारने की धमकी मिलने के विरोध में शुक्रवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा के कार्यकर्ताओं ने सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया और डिप्टी एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की । शुक्रवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म सभा , भावाधस भारत के कार्यकर्ता सीओ कार्यालय पर एकत्र हुए। दो लोगों द्वारा लगातार वाल्मीकि धर्म समाज के लोगों को जान से मारने की धमकी पर मारपीट करने के मामले में प्रदर्शन किया । सीओ को दिए ज्ञापन में प्रदर्शनकारियों ने कहा कि मुरादाबाद के मोहल्ला खुशहालपुर की कॉलोनी निवासी कमल प्रसाद पुत्र प्यारेलाल भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के सेवानिवृत कर्मचारी हैं। मुरादाबाद के मोहल्ला बरिया थाना नागफनी निवासी से पहले से जान पहचान थी। बुलेट दिलाने के नाम पर दोनों लोगों ने 1...