मिर्जापुर, अक्टूबर 7 -- मिर्जापुर। जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार एवं नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने अन्य गणमान्य लोगों के साथ वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राम जानकी मंदिर पर उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया। इसके बाद उत्तरी सबरी वार्ड के भैंसा गोदाम पावर हाउस के पास वाल्मीकि समाज के लोगों के साथ भी पूजन अर्चन कर श्रमदान भी किया। वाल्मीकि समाज की महिलाओं एवं पालिका की सफाई मित्र महिलाओं को मिठाई वितरण कर आगामी दीपावली पर मिशन शक्ति अभियान को लेकर अपने घरों के सामने, मोहल्ले और गलियों को स्वच्छ रखने को प्रोत्साहित किया। घरों के सामने सफाई रख स्वच्छता के प्रति प्रेरित करें। उन्होंने महिलाओं से अपील किया कि इस अभियान से जुड़कर नगर को स्वच्छ बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें। इस मौके पर अमित श्रीनेत, गौरव उमर, पप्प...