आगरा, नवम्बर 8 -- कस्बा बिलराम के वाल्मीकि समाज के लोगों ने शुक्रवार को सदर विधायक के नदरई स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचकर उनसे मुलाकात की। मांग पत्र देकर समाज के लिए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण, बाउंड्रीवाल व शमशान घाट तक जाने के लिए रास्ता दिलाए जाने की मांग की। विधायक ने उनकी मांग पर आश्वासन दिया है। नगर पंचायत बिलराम के वाल्मीकि समाज के लोगों का शमशान घाट गाटा संख्या 212 रहमतपुर रोड पर स्थित है। शमशान तक पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं है। इससे वाल्मीकि समाज को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। समाज के लोगों शुक्रवार को सदर विधायक देवेंद्र राजपूत के नदरई स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचे। जहां उन्होंने विधायक के समक्ष अपना पीड़ा को बयां किया। उन्होंने बताया कि शमशान तक जाने के लिए अर्थी को खेतों की मेडो एवं पगडंडियों से होकर ले जानी पड़ती है।...