शामली, मार्च 18 -- राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के पदाधिकारियों ने सपा नेता व पूर्व मंत्री प्रोफेसर सुधीर पंवार से मुलाकात कर सफाई कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कराने की मांग की है। राष्ट्रीय वाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष अरविन्द झंझोट ने सपा नेता प्रोफेसर सुधीर पंवार से मुलाकात की। उन्होने वाल्मीकि समाज की जनहित समस्याओं के बारे में अवगत कराया और विस्तार से वार्ता की और शामली नगर पालिका परिषद में आउटसोर्सिंग के हटाए गए सफाई कर्मचारियों को वापस सेवा में रखवाने के लिए और मृतक आश्रितों को मुआवजा दिलाने की मांग की। संविदा सफाई कर्मचारियों को नियमित करने के लिए आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों को 25000 वेतन प्रतिमांह दिलाने के लिए पूरे प्रदेश में स्थानीय निकायों में नई भर्ती कराने के लिए आदि समस्याओं का निस्त...