संभल, फरवरी 6 -- कैलादेवी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक वाल्मीकि समाज की युवती को कई दिनों से परेशान कर रहा था। गुरुवार को भी आरोपी ने युवती को पकड़ लिया और अभद्रता की। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने मारपीट की। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी वाल्मीकि समाज की युवती को दूसरे समुदाय का युवक बीते कई दिनों से परेशान कर रहा था। युवती के परिजनों ने आरोपी के पिता से शिकायत की, लेकिन वह नहीं माना। गुरुवार को भी आरोपी युवक युवती को अकेली देखकर उसके घर पहुंच गया और पकड़कर अभद्रता की। पीड़िता ने विरोध किया, तो मारपीट कर धमकाया। पीड़िता के शोर मचाने पर परिजन व पड़ोस के लोग पहुंचे तो आरोपी भाग गया। मामले की जानकारी होन...