मुरादाबाद, मई 2 -- नगर निगम द्वारा भावाधस नेता लल्ला बाबू दृबिड़ के खिलाफ कार्रवाई का मामला गर्मा गया है। शुक्रवार को टाउन हाल स्थित निगम सभागार में वाल्मीकि समाज के संगठनों के नेताओं की बैठक हुई। इस दौरान सर्वसम्मति से निगम प्रशासन से आर-पार की लड़ाई का निर्णय लिया गया। जल्द ही समाज की महापंचायत बुलाई जाएगी। जरूरत पड़ी तो सफाई व्यवस्था ठप की जाएगी। इसकी जिम्मेदारी निगम प्रशासन की होगी। सफाई कर्मचारी नेताओं का कहना था कि अधिकारी सफाई कर्मचारी नेताओं से मिलना तक पसंद नहीं करते हैं। लल्ला बाबू दृबिड़ की पत्नी के खिलाफ डिमोशन की कार्रवाई एक पक्षीय की गई है। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐलान किया कि यदि लल्ला बाबू दृबिड़ के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई का साहस किया तो इसका अंजाम बुरा होगा। सफाई कर्मचारियों के सारे संगठन एक मंच पर आ चुके हैं।...