बदायूं, अगस्त 21 -- शहर के मोहल्ला लोटनपुरा स्थित विद्यालय में भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज की बैठक आयोजित की गई। बैठक में भगवान वाल्मीकि के प्रकट दिवस की तैयारियो को लेकर चर्चा की गई। अध्यक्षता करते हुए समाज के रामू चौधरी ने कहा कि भगवान वाल्मीकि के प्राकटोत्सव पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा कमेटी का राजकुमार रोहिल को अध्यक्ष और अरुण वाल्मीकि को मंत्री व वीर अनिल विराट को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी सात अक्टूबर को भगवान वाल्मीकि का प्रकट दिवस बड़े हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। बैठक में नरेंद्र चौधरी,संजय कटारिया,सभासद रवि बाबू, रमेश डी लाल,दीपक वाल्मीकि,अमरदीप फौजी, सुभाष चन्द्र, अंकुर आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...