मुरादाबाद, दिसम्बर 26 -- व्हाइट हाउस में चल रही श्रीराम कथा में शुक्रवार को कथा वाचक शिव कुमार शास्त्री ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि द्वारा रचित रामायण एवं गोस्वामी तुलसी दास के राम चरितमानस दिव्य ग्रंथ मानस सनातन एवं समाज के लिए दर्पण हैं। यह गंगा के समान है इसमें गोते लगाने से सब मिल जाता है। यही मानस की विशेषता है। उन्होंने कहा अध्यात्मिक, पारिवारिक जीवन और सनातन धर्म में रामचरितमानस नहीं है तो सब व्यर्थ है। उन्होंने बताया वाल्मिीकी रामायण में भगवान श्री राम का चरित्र तथा राम चरित मानस में श्री राम के ऐश्वर्य रूप-लीला का दर्शन होता है। कथा वाचक ने संत की महिमा वर्णित करते हुए कहा बाल समय में जिसे संत का संरक्षण मिल गया उसकी आगे की जिदंगी बहुत बेहतर होती है। उन्होंने कहा जो समय बचा है उसे प्रभु राम की भक्ति में लगा दो जीवन सार्थक हो जाएगा।...