अलीगढ़, अक्टूबर 5 -- अलीगढ़। भगवान वाल्मीकि शोभायात्रा को भव्य व सफल बनाने के उद्देश्य से वाल्मीकि युवा दल ने उत्साह और जोश के साथ जन चेतना यात्रा का आयोजन किया। यात्रा का शुभारंभ शोभायात्रा कमेटी के संस्थापक श्योराज जीवन और नगर सफाई मजदूर संघ अध्यक्ष प्रदीप भंडारी ने हरी झंडी दिखाकर किया। युवाओं का जनसैलाब सड़कों पर उमड़ा, मोटरसाइकिलों पर सवार सैकड़ों नौजवानों ने समाज की एकता, समर्पण और जागरूकता का संदेश दिया। यात्रा के दौरान भगवान वाल्मीकि जी के जयघोष गूंजते रहे। कार्यक्रम का कुशल संचालन मुख्य सलाहकार राजीव भारती ने किया। प्रदेश अध्यक्ष राजेश राज जीवन ने कहा कि युवाओं की यह एकजुटता समाज में नई चेतना और दिशा स्थापित करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...