बागपत, सितम्बर 6 -- लगातार हो रही बारिश और जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने से टटीरी कस्बे के वाल्मीकि मोहल्ले में जलभराव की समस्या गहराती जा रही है। मोहल्ले की गलियों और घरों के सामने पानी भर जाने से लोगों के आवागमन में कठिनाई हो रही है। बरसाती पानी से गंदगी और मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ गया है, जिससे बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय निवासी कुलदीप वाही ने नगर पंचायत में शिकायत दर्ज कर तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था करने की मांग की है। कहा कि वर्षों से इस समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाई जा रही है, लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। समस्या जस की तस बनी हुई है। गोपीचंद, मनोज कुमार, संजय कुमार, मेघराज सिंह, राजकुमार, कालूराम, पप्पू, उमेश, राजू सोनू आदि मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन से नालियों की सफाई कराने और पानी की निक...