लखीमपुरखीरी, फरवरी 18 -- वाल्मीकि मुक्तिधाम हाथीपुर ढाल में महंत रवि करने ने पूजा अर्चना के साथ शवदाह चबूतरे का भूमि पूजन किया। महंत रवि करने ने नींव रखते हुए शवदाह चबूतरे में सभी सामाजिक बंधुओं से बढ़चढ़ कर भाग लेने की अपील करते हुए नींव रखी। चंदन लाल वाल्मीकि अध्यक्ष वाल्मीकि मुक्तिधाम सेवा समिति हाथीपुर ढाल ने कहा कि शमशान भूमि में पहले एक ही अंतिम संस्कार करने का चबूतरा था। कभी-कभी अन्तिम संस्कार करने के लिए परेशानी होती थी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्याम किशोर बेचैन, महामंत्री राम बाबू, भारत धानुक, राजेश उर्फ तिवारी, चौधरी बुद्धू लाल, धीरज वाल्मीकि, राजू घराना, परमेंद्र भारती, वीरेंद्र भारती, आजाद भारती, सुरेश कुमार,वरुण वाली, sचमन लाल, छाया देवी, मनीराम, सुधीर, अमित, शिव शंकर, चरन लाल, पवन, विमलेश, राकेश कुमार, ओम प्रकाश, राम शंकर, बनार...