बागपत, जून 7 -- बालैनी के प्राचीन वाल्मीकि मंदिर में पुजा अर्चना के बाद राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापना की गई। इस दौरान एएसपी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने मंदिर पर लगे भंडारे पर प्रसाद भी ग्रहण किया। प्राचीन वाल्मीकि मंदिर पर दो माह पहले राधा कृष्ण की मूर्ति खंडित हो गई थी। जिसके बाद मंदिर कमेटी और ग्रामीणो ने नई मूर्ति स्थापना करने का निर्णय लिया था। पिछले एक सप्ताह से मंदिर में मूर्तियों की पूजा की जा रही थी। शुक्रवार की शाम राधा कृष्ण की मूर्तियों का नगर भृमण किया गया था। शनिवार को विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मंदिर में मूर्तिया स्थापित की गई। मंदिर पर लगे भंडारे में ग्रामीणों ने प्रसाद ग्रहण किया। मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में एएसपी एनपी सिंह, कमेटी अध्यक्ष डॉ. एसपी यादव, डॉ. तरुण यादव, एमएलसी प्रतिनिधि हरिकेश शर्मा, विनोद विश...