मुरादाबाद, अगस्त 30 -- नागफनी थाना क्षेत्र के दौलत बाग स्थित वाल्मीकि बस्ती में नाले और नालियों पर बनीं करीब डेढ़ दर्जन रैंप जलभराव का कारण बन रही थीं। इस कारण मामूली बारिश में ही यहां पर जलभराव हो जाता था। परेशान स्थानीय लोगों ने मामले की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की। इसके बाद नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, राकेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंद्रह मिनट का समय देकर लोगों को खुद ही रैंपों को तोड़ने की बात कही। इसके बाद नगर निगम के बुलडोजर द्वारा सभी डेढ़ दर्जन रैंपों को ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। निगम टीम से मामूली नोकझोंक भी हुई। प्रवर्तन दल के अधिकारियों ने कड़े तेवर दिखाते हुए सभी को शांत कर दिया। हिदायत दी कि दोबारा रैंपों को डाला गया तो जुर्माना भी वसूलने की कार्रवाई की जा...