हरिद्वार, सितम्बर 30 -- हरिद्वार। ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग उठाई है। कहा कि प्रदेश सरकार को समाज की भावनाओं का सम्मान कर वाल्मीकि जयंती पर अवकाश बहाल करना चाहिए। उन्होंने कहा कि महर्षि वाल्मीकि रामायण के रचयिता और समाज को आदर्श मार्ग दिखाने वाले महान महापुरुष थे। ऐसे में उनके नाम पर अवकाश समाप्त करना उचित नहीं है। प्रदेश में कई महापुरुषों के नाम पर अवकाश बहाल कर दिए गए हैं, लेकिन अब तक वाल्मीकि जयंती की छुट्टी को बहाल नहीं किया गया। कहा कि सरकार को न केवल अवकाश घोषित करना चाहिए, बल्कि महर्षि वाल्मीकि के नाम पर कार्यक्रम और योजनाएं भी चलानी चाहिए, ताकि समाज में उनके आदर्शों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...