मुरादाबाद, सितम्बर 3 -- भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज के बैनर तले बुधवार को वाल्मीकि चेतना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में वाल्मीकि प्रकट दिवस पर अवकाश घोषित करने के लिए सरकार से मांग की गई। भावाधस के राष्ट्रीय प्रमुख भीम अनार्य और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राकेश दानव ने कहां की सरकार से वाल्मीकि प्रकट दिवस पर अवकाश घोषित कराने के प्रयास चल रहे हैं। बहुत शीघ्र मांग पूरी होने जा रही है। सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित कर वाल्मीकि प्रकट दिवस पर अवकाश घोषित करने की मांग की गई। इस दौरान समाज में व्याप्त बुराई नशा जुआ शराब की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास करने पर बल दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...