काशीपुर, सितम्बर 21 -- जसपुर। भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाने को कमेटी का गठन किया गया। मुकेश कुमार अध्यक्ष, विक्की को सचिव चुना गया । रविवार को वाल्मीकि धर्मशाला में हुई बैठक में वाल्मीकि प्रकटोत्सव मनाने पर चर्चा की गई। सर्वसम्मति से तय किया गया कि इसके लिए कमेटी का गठन किया जाए। कमेटी के लिए चन्द्र प्रकाश, रामस्वरूप, कबूल सिंह को संरक्षक, मुकेश कुमार अध्यक्ष, विक्की कुमार सचिव, शिवा सम्राट कोषाध्यक्ष, सौरव उप कोषाध्यक्ष, गुन्नू प्रचार मंत्री बनाया गया। यहां ब्रज किशोर, अमित, राम किशोर, आनंदपाल, हर किशोर, महेंद्र राही, रविकेश, रूपेश, सुरेंद्र, पवन कुमार, रविंदर, बिक्रम, बिल्लू ,शेखर, आलोक, संजय, अजय, विनोद, नीरज, जयचंद, विपिन, मनोज, ब्रजेश, नीरज, गंगा, बाली, विनय, अमित, आकाश, गौरव रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...