रामपुर, अक्टूबर 4 -- भगवान वाल्मीकि प्रकटोत्सव की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (भावाधस) के तत्वावधान में भावाधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही के नेतृत्व में वाल्मीकि समाज की महिलाओं ने नगर में भगवान वाल्मीकि कलश शोभायात्रा निकाली। कलश यात्रा वाल्मीकि मंदिर मोहल्ला भूबरा व चाऊपुरा में जलाभिषेक करते हुए क्षेत्र के गांव खुशहालपुर, मंसूरपुर, रहमतगंज, करीमपुर, मिलक नौखरीद, हसनपुर उत्तरी होते हुए कोसी घाट पर पहुंची। जहां महिलाओं ने मंगल कलश में जल भरकर भगवान वाल्मीकि जी से प्रार्थना कर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। इस दौरान लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर कलश यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर भावाधस के राष्ट्रीय संयुक्त मंत्री दीप सिंह राही ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी ने रामायण जैसे महाकाव्य की रचना...