आरा, दिसम्बर 9 -- -यूपी, पश्चिम बंगाल, गुजरात, कर्नाटक और बिहार के 25 परिवार कैम्प में लेंगे हिस्सा -यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, शाहाबाद इकाई की ओर से आयोजित होगा कैम्प आरा। यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया की बिहार शाखा ‌की ओर से मंगलवार को संभावना आवासीय उच्च वि‌द्यालय के जुबली हॉल में प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान आगामी 13 से 15 दिसंबर तक बिहार के पश्चिम चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में आयोजित होने वाले नेशनल फैमिली कैंप की रूपरेखा साझा की गई। अब तक कई राष्ट्रीय आयोजनों को करने वाली शाहाबाद इकाई इस बार भी राष्ट्रीय स्तर पर फैमिली कैंप का आयोजन करने जा रही है। राज्य उपाध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह औरशाहाबाद यूनिट के चेयरमैन रमाकांत सिन्हा ने संयुक्त रूप से बताया कि यूथ हॉस्टल एसोसिएशन विगत 76 वर्षों से देश को प्रकृति के करीब लान...