हल्द्वानी, अक्टूबर 7 -- हल्द्वानी। भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस पर मंगलवार को शहर में शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा की शुरुआत लक्ष्मी शिशु मंदिर से हुई, जो शहर के मुख्य मार्गों से होकर तिकोनिया स्थित वाल्मीकि पार्क में संपन्न हुई। शोभायात्रा में भगवान वाल्मीकि की दिव्य प्रतिमा के साथ मां काली के अखाड़े, शिव तांडव, राम दरबार और विभिन्न आकर्षक झांकियों ने दर्शकों को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया। प्रकट दिवस समारोह समिति के मीडिया प्रभारी उज्जवल चौहान ने बताया कि भगवान वाल्मीकि प्रकट दिवस केवल वाल्मीकि समाज का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण सनातन धर्म का एक महत्वपूर्ण उत्सव है। उन्होंने कहा कि इस उत्सव को हर वर्ग को मिलकर मनाना चाहिए ताकि समाज में व्याप्त जातिगत भेदभाव समाप्त हो और देश में प्रेम, भाईचारा और मानवता को बढ़ावा मिले। शोभायात्रा में उत्तराखं...