लखनऊ, अक्टूबर 5 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता वाल्मीकि जयंती पर मंगलवार को राजधानी के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा। आयोजक डॉ. अम्बेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं भाजपा एमएलसी डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महर्षि वाल्मीकि की सार्वजनिक छुट्टी घोषित करने से महर्षि वाल्मीकि के अनुयायियों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर सात अक्तूबर को लखनऊ के गोमतीनगर स्थित इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में महर्षि वाल्मीकि प्रकट उत्सव समारोह का आयोजन किया है। इसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, मंत्री जयबीर सिंह, सांसद डा.दिनेश शर्मा समेत वाल्मीकि समाज के कई अन्य नेता जिनमें सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि भी शामिल हैं, आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योग...