बलरामपुर, अक्टूबर 6 -- बलरामपुर,संवाददाता। अबकी बार महर्षि वाल्मीकि जयंती पर धार्मिक अनुष्ठानों से माहौल भक्तिमय होगा। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरो में वाल्मीकि रामायण का पाठ कराया जाएगा। दीपदान से मंदिरों में औलोकिक छटा भी बिखरेगी। इसके लिए रंगरोगर संग साफ-सफाई कर आयोजन को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समितियों का गठन कर वृहद स्तर पर जयंती मनाने के लिए नगर क्षेत्र में निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। शारदीय नवरात्र पर मां पाटेश्वरी के दर्शन व पूजन को पहुंचे सीएम ने सात अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती को दिव्य व भव्य तरीके से मनाने का आवाहन किया था। सीएम के आवाह्न पर जयंती मनाने को लेकर वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है। नगर क्षेत्रों में नगर निकाय व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों को मंदिरों क...