लखीमपुरखीरी, सितम्बर 23 -- महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर पॉलिटिकल जस्टिस पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय जाकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश कुमार सिद्धार्थ के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित किया गया था। वर्ष 2017 में भाजपा सरकार के सत्ता में आने पर अवकाश को खत्म कर दिया गया। जबकि वाल्मीकि जी के नाम पर सरकार को कई कार्यक्रम चलाने चाहिए थे। प्रदेश में अनेक महापुरुषों के नाम पर अवकाश बहाल कर दिए गए हैं। वाल्मीकि जयंती की छुट्टी को अब तक बहाल नहीं किया गया है। उन्होंने सात अक्तूबर को वाल्मीकि जयंती पर राजकीय अवकाश घोषित करने की मांग रखी। साथ ही एक दिन की सफाई व्यवस्था की जिम्मेद...