लखनऊ, दिसम्बर 3 -- लखनऊ। चौक स्थित लेटे हुए हनुमान मंदिर के मुख्य सेवादास डॉ. विवेक तांगड़ी ने सांस्कृति विभाग पर वाल्मिकी जयंती का कार्यक्रम कराने के बाद भुगतान नहीं करने का आरोप लगाया है। 6 अक्तूबर को विभाग की ओर से मंदिर में वाल्मीकि जयंती मनाने के लिए मुख्यमंत्री ने सभी मंदिरों में भजन, सत्संग एवं रामायण पाठ को आयोजित करने के निर्देश दिए थे, इसी क्रम में सहायक निदेशक सांस्कृति विभाग की रेणु रंगभारती के अनुरोध पर कार्यक्रम कराने के बदले विभाग द्वारा 11000 तत्काल भुगतान करा दिया जाएगा। सात अक्तूबर को कार्यक्रम हुआ। विभाग के लोगों ने फोटो खींची, लेकिन आज तक भुगतान नहीं किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...