मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 8 -- नगर पंचायत भोकरहेड़ी में मंगलवार को महर्षि वाल्मीकि जयंती प्रकटोत्सव को धूमधाम के साथ मनाया गया।नगर चेयरमैन सरला देवी द्वारा महर्षि वाल्मीकि की पूजा कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी मनीष कुमार ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन, उनके आदर्शों और समाज में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला गया साथ ही मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत नगर पंचायत की महिला कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य एवं योगदान के लिए अध्यक्ष सरला देवी के द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। लिपिक संजीव कुमार शील व सचिन वामन ने महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर चलने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...