देहरादून, जनवरी 5 -- हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र के वाल्मीकि चौक के पास देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने 6 खोखों को चंद मिनटों में राख कर दिया। स्थानीय व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं। आग रविवार रात करीब 1 बजे धधकने लगी, जब एक खोखे में बिजली के तारों से चिंगारी निकली। तेजी से फैली आग ने आसपास के अन्य खोखों को भी चपेट में ले लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...