रामपुर, अप्रैल 28 -- वाल्मीकि शक्ति डा. आंबेडकर उत्थान समिति की ओर से रविवार को शहर के आंबेडकर पार्क के सामने पाकिस्तान का पुतला फूंककर आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए गए। समिति के प्रमुख प्रेम प्रकाश ने कहा कि पाकिस्तान आतकंवाद को पाल रहा है। भारत सरकार को पहलगाम में हुई घटना पर पाकिस्तान को करारा जवाब देना चाहिए और आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने समिति के द्वारा घटना में मृत परिवारों को 50-50 लाख रुपये और परिवार में एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर धर्म कुमार वाल्मीकि, शाकिर पहलवान, जमीर अंसारी, संजू प्रकाश, जय बाबू, सचिन कुमार, नदीम खां, रमेश, हरिभजन आदि मौजूद रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...