बगहा, मई 29 -- मुजफ्फरपुर/वाल्मीकिनगर, हि.टी.। वाल्मीकिनगर के सांसद सुनील कुमार बुधवार को रेलमंत्री से नई दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान मदनपुर देवी स्थान के पास रेलवे हॉल्ट का निर्माण की मांग की। साथ ही गोरखपुर-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस के बगहा स्टेशन पर ठहराव की मांग की है। बताया है कि यह राष्ट्रीय स्तर का पर्यटक स्थल है। यहां देश के अलावा नेपाल आदि से भी पर्यटक आते हैं। इस लिहाज से वंदे भारत का ठहराव बगहा में उचित है। इसके अलावा सांसद सुनील कुमार ने रेलमंत्री से नरकटियागंज-रक्सौल रेलखंड पर मरजर्दवा स्टेशन व बाजार के बीच अंडर पास, नरकटियागंज-बेतिया रेलखंड पर साठी-चनपटिया के बीच, लछनौता रेल समपार पर आरओबी निर्माण और भैरोगंज से हरिनगर के बीच गुमटी संख्या 329 पर आरओबी का निर्माण को पत्र सौंपा है। उन्होंने रेलमंत्री से कहा कि नरटकियागंज-गौना...