बगहा, फरवरी 23 -- बेतिया। जिले में 'नैनोजेनेरियन (90 व 90 साल से अधिक उम्र वाले) महिला और पुरुष मतदाताओं की सूची सत्यापन का तेजी से हो रहा है। सत्यापन के दौरान कई रोचक जानकारी मिली है। सबसे अधिक 1251 'नैनोजेनेरियन मतदाता वाल्मीकि नगर में मिले हैं। मतदाताओं के सत्यापन का लक्ष्य पूरा करने में 20 फरवरी तक सिकटा अव्वल है। सिकटा विधानसभा में 99.76 फीसद काम पूरा कर लिया गया है। वही चनपटिया विधान सभा दूसरे नंबर पर है, जहां पर 85.9 फीसद मतदाताओं के सत्यापन का काम पूरा कर लिया गया है। बता दें की सिकटा विधान सभा में कुल 423 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 90 साल से अधिक है। उन मतदाताओं में से 422 के बारे में निर्वाचन विभाग के द्वारा सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसी प्रकार चनपटिया विधान सभा में कुल 617 मतदाता ऐसे हैं जिनकी उम्र 90 अथवा 90 साल से ...