बगहा, फरवरी 15 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र से सटे मृत त्रिवेणी कैनल के समीप बीमार अवस्था में गुरुवार को मिले वृद्ध मादा भालू की मौत इलाज के क्रम में हो गयी है। भालू अचेत अवस्था में मिला था। वन विभाग की टीम उसे रेस्क्यू करने के बाद वन विभाग के पशु चिकित्सक मनोज कुमार टोनी की देखरेख में इलाज करा रही थी। उपचार के दौरान गुरुवार की देर शाम भालू की मौत हो गई। वन प्रमंडल 2 के डीएफओ पीयूष वर्णवाल ने बताया कि मादा भालू काफी वृद्ध हो चुकी थी। इसकी उम्र लगभग 18 वर्ष हो गई थी। उम्र ढलने के कारण वह बीमार हो गयी थी। जिसे चलने फिरने में काफी परेशानी हो रही थी। जिसकी मौत उपचार के दौरान हो गई । पोस्टमार्टम के बाद मृत भालू का अंतिम संस्कार जटाशंकर वन क्षेत्र के हाथी शेड के समीप कर दिया गया है। साथ ही उसके बिसरा को जांच के लिए देहरा...