बगहा, नवम्बर 2 -- वाल्मीकिनगर,एप्र। सशस्त्र सीमा बल 21 वीं वाहिनी डी कंपनी गंडक बराज और वाल्मीकि नगर पुलिस के द्वारा संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में नेपाली शराब की खेप जब्त की गई है। बताते चलें कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए वाल्मीकि नगर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के द्वारा सीमा क्षेत्र में कड़ी चौकसी और पेट्रोलिंग की जा रही है। इसी क्रम में शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए गंडक नदी के किनारे चार नंबर ठोकर गाय घाट के निकट नेपाली शराब की खेप जप्त की गई है। वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान नेपाली क्षेत्र से गंडक नदी के रास्ते नाव द्वारा नेपाली शराब की खेप लाकर तस्कर खपाने की फिराक में थे। सूचना पर वाल्मीकि नगर पुलिस निरीक्षक म...