बगहा, सितम्बर 8 -- हरनाटाड़। वीटीआर वन प्रमंडल-2 के मदनपुर वनक्षेत्र के कक्ष संख्या एम-3 में रविवार की देर रात वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन समीप के प्रकाश बीन के घर में घुसकर तेंदुआ ने एक बकरी का शिकार किया। मवेशीपालक प्रकाश बीन की सूचना पर मदनपुर वनक्षेत्र के वनकर्मियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची। वनकर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुआ को जंगल की ओर भगा दिया।मदनपुर वनक्षेत्र अधिकारी नसीम अहमद अंसारी ने बताया कि रविवार की देर रात मदनपुर वनक्षेत्र के कक्ष संख्या एम-3 में वाल्मीकिनगर रोड रेलवे स्टेशन समीप प्रकाश बीन के घर में तेंदुआ ने घुसकर एक बकरी को मार डाला है। वनकर्मियों की टीम को घटनास्थल पर भेजकर तेंदुआ को जंगल की ओर मोड़ दिया गया। मवेशीपालक के आवेदन जांच-पड़ताल कर मुआवजा की राशि दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...