बगहा, अक्टूबर 11 -- वाल्मीकिनगर। थाना क्षेत्र की लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के हवाई अड्डा धांगड़ टोली वार्ड-1 के विजय धांगर की पुत्री चांदनी कुमारी (10) की इलाज के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। डॉक्टर का कहना है कि वह कुपोषित थी। इस कारण उसकी मौत हुई है। चांदनी की तबीयत खराब होने पर उसे वाल्मीकिनगर के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से डॉ. सीमा गिरी ने प्राथमिक उपचार के बाद अनुमंडल अस्पताल, बगहा रेफर कर दिया। अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान चांदनी की मौत हो गई। वाल्मीकिनगर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की डॉ. सीमा गिरी ने बताया कि चांदनी कुपोषित थी। इसके पूर्व भी उसके स्वास्थ्य की जांच कर रेफर किया गया था। लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के उप मुखिया छठू दास ने बताया कि चांदनी के पिता रोजगार के सिलसिले में बाहर ...