बगहा, मई 8 -- बगहा। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर भारत नेपाल की सीमा गंडक बाराज पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बुधवार की देर रात बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीएम गौरव कुमार ने गंडक बराज स्थित सीमा चौकी का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों ही अधिकारियों ने गंडक बराज के कंट्रोल रूम सहित बराज के विभिन्न बिंदुओं पर सुरक्षा व्यवस्थाओं की का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिये। इसके बाद भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवानों से भी सुरक्षा के मद्देनजर बरती जा रही चौकसी एवं सावधानियां को लेकर जानकारी ली एवं ड्यूटी पर तैनात एसएसबी अधिकारी एवं जवानों को कई आवश्यक निर्देश दिये। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी जवान व बाल्मीकि नगर थाने की पुलिस को क्षेत्र में पूरी तरह ...