बगहा, अप्रैल 22 -- नरकटियागंज, हिसं। नरकटियागंज गोरखपुर रेलखंड पर पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने से रेल यात्रियों का बजट बिगड़ गया है। इसके कारण छोटे से लेकर बड़े स्टेशनों के रेल यात्री परेशान हैं। ट्रेनों के रद्द होने से लोगों को आवागमन पर चौगुने से अधिक रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वाल्मीकिनगर के दीपराज महतो समेत सुनील कुमार, प्रेमा देवी आदि ने बताया कि नरकटियागंज से पैसेंजर ट्रेन से वाल्मीकिनगर जाने पर महज 15 रुपए का टिकट लगता था किंतु अब सड़क मार्ग से जाने पर 130 रुपए खर्च हो रहा है। नरकटियागंज से बगहा तक के पैसेंजर ट्रेन का किराया सिर्फ 10 रुपए है किंतु ट्रेनों के बंद होने के कारण नरकटियागंज से चमुआ के लिए 20 रुपए, रामनगर के लिए 40 रुपए,भैरोगंज के लिए 70 रुपए और बगहा के लिए 120 रुपए खर्च करने पड़ रहे हैं। वह भी इस भीषण गर्मी में टेंपो में बो...