बगहा, मार्च 8 -- हरनाटाड़, एक संवाददाता। वाल्मीकिनगर के बाद अब मंगुराहा पर्यटन केंद्र का हब बनेगा। मंगुराहा पर्यटन केंद्र को संवारने और पर्यटन के दृष्टिकोण से अधिक सुविधा उपलब्ध कराने और सौंदर्यीकरण के लिए बिहार सरकार ने 14.51 करोड़ रुपये स्वीकृत की है। इस राशि से मंगुराहा पर्यटन केंद्र पर निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। अगले पर्यटन सत्र तक पर्यटकों को मंगुराहा पर्यटन केंद्र नय लुक में दिखेगा। यहां ओपन एयर थियेटर, बाउंड्री फेन्सिंग, पाथवे, ट्री वाक, केबल संस्पेंशन ब्रीज, लैंड स्केप, सीटिंग बेन्चेंज, बैंम्बू पैवेलियन, रिसेप्शन ब्लॉक, चिल्ड्रेन पार्क, पब्लिक यूटिलिटी, गैलरी ब्लॉक, ऑडियो-वीडियो गैलरी ब्लॉक, सोवेनियर शॉप, वाच टावर आदि टूरिज्म संबंधित निर्माण कार्य शामिल हैं। बता दें कि बीते 23 दिसंबर को प्रगति यात्रा पर आए सीएम नीतीश कुमार न...