फरीदाबाद, अगस्त 18 -- फरीदाबाद। नगर निगम प्रशासन ने ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मौहल्ला में वाल्मिकी मंदिर में सामुदायिक भवन को बनाने के लिए एक बार फिर से कवायद शुरू कर दी है। निगम ने इस सामुदायिक भवन को बनाने के लिए कंपनी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। ओल्ड फरीदाबाद के बाढ़ मौहल्ला में वाल्मिकी मंदिर बना हुआ है। इसमें काफी जगह भी है। यहां पर लोगों की मांग और जरूरत को देखते हुए नगर निगम प्रशासन ने गत वर्ष वाल्मिकी मंदिर में सामुदायिक भवन बनाने की कार्ययोजना तैयार की थी। इस योजना को पूरा करने के लिए नगर निगम प्रशासन ने कंपनी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी, लेकिन नगर निगम के टेंडर लगाने के बावजूद किसी कंपनी ने सामुदायिक भवनबनाने में रूचि नहीं ली थी। इस वजह से अब तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था। 14 अगस्त को न...