मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 8 -- आश्विन मास की पूर्णिमा तिथि को वाल्मीकि जयंती मनाई जाती है। वालमीकि जयंती पर शहर में अनेक स्थानों पर वाल्मीकि जी की पूजा अर्चना कर धूमधाम से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा टाउन हाल से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई अलमासपुर पहुंचकर सम्पन्न हुई। मंगलवार को वाल्मीकि जयंती शहर में अनेक स्थानों व मंदिरों में पूजा अर्चना कर धूमधाम से मनाई गई। टाउन हाल से शोभायात्रा का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सपा नेता राकेश शर्मा समेत अनेक लोगों ने पूजा अर्चना कर किया। शोभायात्रा में अनेक बैंड, 4 डीजे, अनेक झांकियों के रथ के अलावा अखाड़ा पार्टी के साथ एक मुख्य रथ जिस पर भगवाल वाल्मीकि की प्रतिमा विराजमान रही। शोभायात्रा का नगर में अनेक स्थानों पर स्वागत किया गया। इ...