शामली, अप्रैल 22 -- श्री ब्राह्मण एकता महासभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। सोमवार को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि श्री ब्राह्मण एकता महासभा को टीवी चैनल व व्हाटसअप पर वायरल हुई वीडियो से ज्ञात हुआ है कि वालीवुड के फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप ने अपनी प्रसिद्धि के उद्देश्य से पूरे ब्राह्मण समाज पर अभद्र टिप्पणी की। जिससे पूरे ब्राह्मण समाज को उनकी अभद्र टिप्पणी से आघात पहुंचा है। सभी ब्राह्मण आक्रोशित है। यह टिप्पणी जानबूझकर की गयी है। जो पूरे देश में नफरत फैलाने के उद्देश्य से की गयी है। अनुराग कश्यप के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये। उन्होंने चेतावनी दी कि समाज की गारिमा पर चोट बर्दाश्त नहीं की जायेगी और सरकार को समय रहते ठोस कदम उठाने चाहिये। इस अवसर पर सत्यप्रकाश कौशिक...