सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में खेल सप्ताह के तीसरे दिन वॉलीबॉल एवं कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। वॉलीबॉल के लीग मुकाबलों में ऐम्बिशन हाउस ने करेज हाउस को 3 अंकों और यूनिटी हाउस ने पीस हाउस को 5 अंकों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। रोमांचक फाइनल मुकाबले में यूनिटी हाउस ने ऐम्बिशन हाउस को 4 अंकों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। कबड्डी मुकाबलों में ऐम्बिशन हाउस ने पीस हाउस को 3 अंकों तथा करेज हाउस ने यूनिटी हाउस को 20 अंकों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में स्थान बनाया। फाइनल में करेज हाउस ने रोमांचक संघर्ष के बाद ऐम्बिशन हाउस को हरा चौंपियनशिप पर कब्जा जमाया। रेफरी अमरीश चौधरी रहे। प्रधानाचार्य शालू चौधरी ने बच्चों को शानदार एवं जुझारू प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...