छपरा, अक्टूबर 24 -- वुशु में सीवान व गोपालगंज के प्रतिभागी निखरे सारण प्रमंडल स्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता छपरा, हमारे प्रतिनिधि। छपरा के जिला स्कूल मैदान में शुक्रवार को आयोजित सारण प्रमंडल स्तरीय विद्यालय वालीबॉल व वुशु खेलकूद प्रतियोगिता में इस बार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न आयु वर्गों में हुए मुकाबलों में छपरा की टीम ने उत्कृष्ट खेल दिखाते हुए अधिकांश वर्गों में बाजी मारी। प्रतियोगिता में सारण, सीवान और गोपालगंज जिलों के बालक व बालिका वर्ग की टीमें शामिल हुईं। अंडर-14 बालक वर्ग में छपरा की टीम विजेता रही जबकि गोपालगंज को उपविजेता का स्थान मिला। इसी आयु वर्ग की बालिका स्पर्धा में भी छपरा ने एक बार फिर स्वर्णिम प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया और गोपालगंज दूसरे स्थान पर रहा। अंडर-17 बालक वर्ग में सारण ने श...