हरिद्वार, दिसम्बर 3 -- हरिद्वार। पुलिस लाइन रोशनाबाद में तीन दिन तक रोमांच का केंद्र रही 23वीं प्रादेशिक पुलिस वलीबॉल व सेपक टाकरा प्रतियोगिता 2025 का बुधवार शाम को शानदार समापन हुआ। मेजबान हरिद्वार की टीम ने इतिहास रचते हुए वॉलीबॉल के फाइनल में लगातार 12 बार की चैंपियन देहरादून को हराकर पहली बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया। खिलाड़ियों के जोश, कौशल और अनुशासन से पूरा मैदान तालियों की गूंज से भर उठा। सेपक टाकरा में रेगू वर्ग में 31वीं वाहिनी पीएसी ने खिताब जीता, जबकि क्वार्ड वर्ग में उधम सिंह नगर की टीम ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में वॉलीबॉल की 16 और सेपक टाकरा की 10 टीमों ने हिस्सा लेकर खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से आयोजन को यादगार बना दिया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला जज नरेंद्र दत्त का पुलिस लाइन पहुंचने पर एसएसपी प्रमेंद्र सिं...