बिजनौर, अक्टूबर 7 -- बिजनौर। बिजनौर रिजर्व पुलिस लाइन, में आयोजित तीन दिवसीय अन्तर्जनपदीय पुलिस वालीबाल एवं सेपक टकरा प्रतियोगिता बरेली जोन, 2025 में बिजनौर व शाहजहांपुर की टीम संयुक्त विजेता घोषित की गई। विजेता टीमों को एएसपी सिटी डा. कृष्णगोपाल सिंह ने ट्राफी देकर सम्मानित किया। सोमवार को पुरुष वर्ग वालीबाल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में जनपद शाहजहांपुर और बिजनौर के बीच रोमांचक खेल हुआ। बारिश के कारण मैच अधूरा रह गया, जिसके चलते दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। पुरुष सेपक टकरा फाइनल में जनपद बिजनौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पीलीभीत को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं महिला सेपक टकरा फाइनल में शाहजहांपुर की टीम ने बिजनौर को पराजित कर विजेता ट्रॉफी जीती। देर शाम पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एएसपी सिटी डा...