चंदौली, फरवरी 12 -- कमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जनौली गांव स्थित ब्रह्म बाबा मंदिर के समीप दो दिवसीय स्वर्गीय जीतबहादुर सिंह वालीबॉल प्रतियोगिता बीते सोमवार को देर शाम समाप्त हुआ। फाइनल मैच में रामदरबार की टीम ने मेढ़ान को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मुख्य अतिथि पूर्व जिपंस सुशील सिंह जनौली ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। वालीबॉल प्रतियोगिता में कुल तीन दर्जन क्षेत्रीय और जनपदीय टीमों ने प्रतिभाग किया। इसमें एवती, जनौली, रामरूपदासपुर, कपसीया, कुचौरा, सकलडीहा, रानेपुर, गाजीपुर, वाराणसी, फैजाबाद, चहनिया, चन्दौली, कमहरिया, जमानिया, डीएलडब्ल्यू, असना, मिर्जापुर, दिघवट, भरछा, बसगांवा, युवराजपुर, कासिमाबाद, रामदरबार, सौरी, मेढ़ान आदि टीम शामिल रही। सेमी फाइनल मेढ़ान की टीम ने 21-16,2118 अंक बनाकर मिर्जापुर को, रामदरबार ...